Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशमकर संक्रांति मेले में दंगल: छतरपुर में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच...

मकर संक्रांति मेले में दंगल: छतरपुर में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर में बारीगढ़ के धंधागिरी मंदिर में मकर संक्रांति के मेले का आयोजन चल रहा है। इस मेले के छठवें दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल में कौशाम्बी, प्रयागराज, गोरखपुर, बनारस, मेरठ, सोनीपत, मथुरा के पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए।

.

इस दंगल में कई राज्यों के पचास से अधिक पहलवान शामिल हुए हैं। दंगल प्रतियोगिता में मप्र के साथ उप्र, हरियाणा के कई शहरों के पहलवान भी शामिल हुए। शनिवार को हुई प्रतियोगिता में 10 कुश्तियां फाइनल मुकाबले तक पहुंची। जिनको समिति ने पुरस्कृत किया। दंगल के सबसे रोचक कुश्ती वैशाली और नम्रता की रही। जिसमें नम्रता जीतीं। वहीं, महोबा के पहलवान आसू और अतुल की कुश्ती बराबरी रही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular