शाजापुर के मक्सी थाने में 34 जब्त वाहनों की नीलामी 22 अप्रैल को होगी। नीलामी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
.
उपतहसील मक्सी के नायब तहसीलदार जितेंद्र चौरसिया ने गुरुवार शाम 8 बजे नीलामी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक बोलीदारों को 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक 2000 रुपए की धरोहर राशि जमा करनी होगी। यह राशि अपर तहसीलदार न्यायालय, उप तहसील मक्सी में जमा करनी होगी।
नीलामी थाना मक्सी परिसर में न्यूनतम बोली से शुरू होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को धरोहर राशि समायोजन के बाद बची राशि तुरंत न्यायालय में जमा करनी होगी।
अगर सफल बोलीदार तय समय में पूरी राशि जमा नहीं करता है तो उसकी धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। ऐसी स्थिति में वाहनों की दोबारा नीलामी के लिए नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी।