Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरमजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत: 12 घायल,...

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत: 12 घायल, 30 मजदूर थे सवार, नरसिंहपुर में दतला नाला के पास हुआ हादसा – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 26 पर दतला नाला के पास एक पिकअप पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल है। पिकअप में 30 मजदूर सवार थे। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है।

.

मुंगवानी थाना प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया कि पिकअप वाहन सिलवानी गांव से बासनपानी की ओर जा रहा था। वाहन में 30 मजदूर सवार थे। दतला नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायलों को तुरंत एम्बुलेंस और विभाग के वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

दतला नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

नरसिंहपुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की एमओ डॉ कनिका मालवीय ने बताया कि घायलों को गंभीर फ्रैक्चर आया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular