Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeबिहारमजदूर दिवस पर चौसा में सफाई कर्मियों का सम्मान: फूल-मालाओं से...

मजदूर दिवस पर चौसा में सफाई कर्मियों का सम्मान: फूल-मालाओं से हुआ अभिनंदन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गूंजे गीत; कलाकारों ने बांधा समां – Buxar News


सफाईकर्मियों का किया गया सम्मान

मजदूर दिवस के मौके पर चौसा नगर पंचायत में सफाई कर्मियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आदर्श उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम हुआ, जिसकी शुरुआत मजदूरों ने फीता काटकर की। समारोह में फूलमालाओं और अंगवस्त्र से सफाईकर्मियों का अभिनंदन किया गया।

.

मजदूरों के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

फूलवर्षा कर उतारी गई आरती

यूनियन के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार यादव ने सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा की और आरती उतारकर सम्मान व्यक्त किया। आज के तकनीकी युग में भी मशीनें मजदूरों के बिना नहीं चल सकतीं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि मजदूरों और किसानों के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए।

QuoteImage

हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर श्रम करता है- कोई शारीरिक, तो कोई मानसिक। लेकिन असली मेहनत करने वाले मजदूरों का योगदान अतुलनीय है।- मनोज यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर पंचायत

QuoteImage

मजदूरों के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या

कार्यक्रम में वरिष्ठ गायक केशव व्यास ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मजदूरों का सम्मान करना वास्तव में बड़े दिल वालों का काम है। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया।

सांस्कृतिक संध्या में बिहार के प्रसिद्ध कलाकार कमलबास कुंवर और सुदर्शन यादव ने रातभर गीतों से समां बांधा।

हर साल होता है आयोजन

यह कार्यक्रम चौसा नगर पंचायत द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रमिकों के सम्मान में आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं। इस मौके पर पूर्व मुखिया अश्वनी कुमार सिंह, मुखिया सुरेश यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद कुमार, राम लखन पाल सहित कई लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular