Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeपंजाबमजीठा रोड थाना से 150 मीटर दूर भाजपा नेता पर बदमाश ने...

मजीठा रोड थाना से 150 मीटर दूर भाजपा नेता पर बदमाश ने किए 4 फायर, बाल-बाल बचे – Amritsar News


घटना के बाद ज्वेलर एसोसिएशन के सदस्य मौके पर पहुंचे। ज्वेलर एसोसिएशन के प्रधान राजीव शर्मा ने कहा कि सिटी में लॉ एंड आर्डर की स्थि​ति खराब हो गई है। सुनारों की कोई सुरक्षा नहीं है। इससे पहले पिछले साल मजीठा रोड पहिी केवी ज्वेलर शॉप में चोरी हुई थी।

.

इसके अलावा शहर में कई सुनारों के दुकानों में लूट की वारदात हुई है। मजीठा रोड पर तकरीबन 40 ज्वेलरी शॉप है। पुलिस को चाहिए कि वह सभी सुनारों को पुलिस सुरक्षा दें। रात की बात छोड़ो दिन में जान से मारने के लिए अज्ञात युवकों ने गोली चलाई है। अपराधियों में कोई डर नहीं है, पास ही थाना है और गोली चलाने की वारदात को अंजाम दे दिया।

एसोसिएशन के सदस्यों ने हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थि​ति खराब होती जा रही है। बुधवार को सुबह 10.45 बजे मजीठा रोड थाना से 150 मीटर दूर अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलते वक्त भाजपा नेता पर युवक ने गोलियां चलाते हुए हमला कर दिया।

भाजपा नेता और सुनार विशाल ने कार के पीछे छिपकर और पास वाली दुकान में भाग कर जान बचाई। पिस्तौल में गोली फंसने के कारण दोबारा चलने में समय लगा। करीब 4 गोलियां चली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बता दें कि सुनार विशाल भाजपा के नेता है। निगम चुनाव में वार्ड 58 से पार्षद का चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे।

गौर हो कि शहर में बीते 5 दिन में गोली चलने की यह चौथी घटना है। एसीपी कमलजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित विशाल निवासी भुषणपुरा ने बताया कि थाने से थोड़ी दूर मजीठा रोड पर उसकी विशाल ज्वेलर नाम से दुकान है। रोज की तरह बुधवार सुबह शॉप खोलने के लिए पहुंचा।

दुकान का शटर खोल ही रहा था कि एक युवक आया और पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश की। गोली पिस्तौल में फंस गई तो पास खड़ी कार के पीछे छिप गया। मगर आरोपी ने दोबारा लोड करके गोली चलाई। उसने पास की दुकान में भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर उसे जान से मारने के लिए आया था।

उसकी किसी के साथ भी दुश्मनी नहीं है। शायद वह लूट के इरादे से आए थे। उसे न ही कभी कोई धमकी आई है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार 3 अज्ञात युवक थे। दुकान से 50 मीटर दूर बाइक खड़ी करके 2 युवक वहीं रहे तो एक युवक सुनार को गोली मारने के लिए आया था। सूचना मिलने के बाद एसीपी कमलजीत सिंह, थाना मजीठा रोड एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular