पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक स्वास्थ्य कारणों से व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे।
धनबाद के बहुचर्चित मटकुरिया गोलीकांड मामले की कोर्ट में शनिवार को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस दौरान 33 अभियुक्तों में से 32 सशरीर अदालत में उपस्थित हुए, जबकि एक का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किया गया। पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक स्वास्थ
.
2011 में हुई इस घटना में बीसीसीएल के आवासों से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान चली सैकड़ों राउंड गोली में चार लोगों की मौत हो गई थी और तत्कालीन एसपी आरके धान घायल हो गए थे। तत्कालीन एसडीओ जॉर्ज कुमार की शिकायत पर 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था, जिनमें से पांच अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी है।
अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह के अनुसार, पिछली सुनवाई में केस क्लोज कर एविडेंस क्लॉज कर दिया गया था। अब शेष अभियुक्तों का बयान या तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज किया जाएगा या अदालत एक और तारीख देगी। इसके बाद डिफेंस के लिए तारीख तय होगी और संभावना है कि इसी महीने में फैसला सुनाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में कांग्रेस नेता मन्नान मल्लिक समेत कई प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें 45 दिनों बाद जमानत मिली थी। घटना के दौरान इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था।