इंफाल2 मिनट पहलेलेखक: एम मुबासिर राजी
- कॉपी लिंक
अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादियों के पास एडवांस हथियार थे। उन्होंने इलाके की कई दुकानों को भी आग लगाई।
मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे कुकी उग्रवादियों ने बोरोबेकेरा उपमंडल के जकुराडोर करोंग में मौजूद सीआरपीएफ चौकी पर हमला किया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया।
अधिकारियों के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी सैनिकों जैसी वर्दी पहने थे। इनके बादअत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद थे।
उन्होंने कहा कि मृतक 11 उग्रवादियों के शवों को बरामद करके बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि हमले के दौरान इलाके के लोकल लोग यहां-वहां भाग गए थे। 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। या तो उन्हें इन उग्रवादियों के साथियों ने अगवा किया है ये वे जकुराडोर करोंग में ही छिपे हुए हैं।
एनकाउंटर की 2 तस्वीरें…

