रायसेन जिले में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उप चुनाव होना है। उप चुनाव को लेकर रायसेन के कन्या कॉलेज में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले में नगर परिषद सांची के वार्ड-02 के पार्षद पद, जनपद पंचायत सदस्
.
निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक, मतदान की तारीख 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार निर्धारित है। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 सितंबर 2024 को की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न कराने सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। नगर परिषद सांची के वार्ड-02 में मात्र एक मतदान है। जिसमें कुल 343 मतदाता है।
सांची जनपद की ग्राम पंचायत बनगवां से सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 05 मतदान केंद्र स्थापित हैं। जिसमें कुल 2855 मतदाता हैं। बाड़ी विकासखंड के जनपद पंचायत सदस्य वार्ड-04 में शामिल कुल 04 ग्राम पंचायतों में 09 मतदान केंद्र स्थापित हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 4990 है।

