Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा में किसान की तीन भैंस चोरी: पुलिस ने पीड़ित को...

मथुरा में किसान की तीन भैंस चोरी: पुलिस ने पीड़ित को ही तलाश में साथ चलने को कहा, किसान ने कार्यशैली पर उठाए सवाल – Mathura News


मथुरा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव नगला पोला में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक किसान की तीन भैंसों को चुरा लिया। पीड़ित किसान के अनुसार, भैंसों की कीमत लाखों रुपए है।

किसान को जब चोरी का पता चला, तब उसने तुरंत थाना जमुनापार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ही भैंसों की तलाश में साथ चलने की बात कही। इस पर पीड़ित ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

पीड़ित चंद्रपाल ने कहा कि चोरों के पास हथियार हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने उल्टे उन्हें ही तलाश में जाने की सलाह दे दी। चंद्रपाल का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर सहयोग किया होता तो भैंसें मिल सकती थीं। चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भैंसों को ले जाने में सफलता पाई।

जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। गांव में पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular