मथुरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में सुखदेवपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लक्ष्मी नगर से जा रहे कैंटर और बलदेव की तरफ से आ रहे ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक अपनी-अपनी केबिन में फंस गए। आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला।

घायल को गोद में उठाकर अस्पताल की ओर भागता पुलिसकर्मी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना जमुनापार के एक सिपाही ने एक गंभीर घायल चालक को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सिपाही की मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं।
थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल के अनुसार, दोनों चालक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। घायल चालकों की पहचान भूरा और विक्रम के रूप में हुई है। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक चालक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।