बदमाशों ने पवन को तमंचा दिखाया और इसके बाद उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए नगद व 4 मोबाइल फोन लूट लिए
मथुरा के थाना हाई वे क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने मोबाइल सप्लायर को अपना शिकार बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मोबाइल सप्लायर से नगदी और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलि
.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया वारदात को अंजाम
शुक्रवार की देर शाम थाना हाई वे क्षेत्र में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर आनंदवन होटल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल सप्लायर को अपना शिकार बनाया। मार्केट से लौट रहे मोबाइल सप्लायर पवन कुमार जैसे ही आनंदवन होटल के पास पहुंचे तभी पीछे से दो बदमाश बाइक से आए और लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
शुक्रवार की देर शाम थाना हाई वे क्षेत्र में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर आनंदवन होटल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल सप्लायर को अपना शिकार बनाया
तमंचा दिखाकर की लूट
बदमाश लाल रंग की पैशन प्रो बाइक से पवन का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचे। पवन जैसे ही होटल आनंदवन के पास पहुंचा तभी किसी को आता जाता न देख बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया। बदमाशों ने पवन को तमंचा दिखाया और इसके बाद उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए नगद व 4 मोबाइल फोन लूट लिए।

वारदात के बाद मौके पर जमा भीड़
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित पवन से वारदात की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने वहां लगे CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। वारदात के खुलासे के लिए DIG शैलेश पांडे ने टीम बना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई।