मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम
मथुरा में बुधवार की देर रात कोसी और जैंत थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। कोसी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं जैंत थाना क्षेत्र में 2 लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें से एक
.
अंतरराज्यीय वाहन चोर से हुई मुठभेड़
बुधवार की देर रात मथुरा पुलिस एक्शन में नजर आई। यहां पहली मुठभेड़ थाना कोसी क्षेत्र में हुई। यहां थाना पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोर थाना पुनहाना नूंह हरियाणा निवासी सरफराज पुत्र ताहिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें सरफराज के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
घायल सरफराज को ले जाती कोसी पुलिस
यह हुआ बरामद
गोली लगने से घायल हुए सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सरफराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सरफराज के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा,3 कारतूस,मास्टर चाबी और एक विवो मोबाइल फोन के अलावा चोरी की स्पलेंडर बाइक बरामद की। पकड़े गए सरफराज के ऊपर थाना कोसी के अलावा कामां राजस्थान,गुरुग्राम हरियाणा में मुकद्दमा दर्ज हैं।
पुलिस ने सरफराज के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
2 लुटेरों से हुई मुठभेड़
थाना कोसी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के कुछ देर बाद ही मथुरा में दूसरी मुठभेड़ थाना जैंत क्षेत्र में हुई। यहां पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान देवी आटस रोड पर भरतीया गांव के पास दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया।
थाना जैंत क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश विनोद
बदमाशों से बरामद हुई 4 बाइक
पुलिस ने घायल हुए बरसाना थाना क्षेत्र के गांव नाहरा निवासी 24 वर्षीय विनोद उर्फ सोनू पुत्र लाखन के अलावा उसके साथी नौहझील निवासी 18 वर्षीय ऋतिक पुत्र छीतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विनोद और ऋतिक के पास से 1 तमंचा, 4 कारतूस,चार चोरी की मोटर साइकिल के अलावा 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। मुठभेड़ में घायल हुए विनोद पर थाना जैंत के अलावा राया,वृंदावन थाना में भी मुकद्दमा दर्ज हैं।