आग के कारण दो गोल्फ कार्ट और दो बाइक जलाकर खाक हो गई
मथुरा के वृंदावन में यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर स्थित दारूक पार्किंग में मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम जब तक काबू पाती तब तक वहां चार्ज हो रही दो दम
.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जिला संयुक्त अस्पताल के समीप दारुक पार्किंग में मंगलवार की देर रात एक हादसे में आग लग जाने से दो गोल्फ कार्ट और दो बाइक जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग बताया जा रहा है शर्ट सर्किट की वजह से लगी
चार्जिंग के दौरान लगी आग
पानीगांव मार्ग स्थित दारुक पार्किंग में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधार्थ संचालित गोल्फ कार्ट का चार्जिंग स्टेशन है। मंगलवार की देर रात पार्किंग में चालकों द्वारा कई गोल्फ कार्ट चार्जिंग के लिए लगाई गई थी। उसी दौरान अचानक एक गोल्फ कार्ट में आग लग गई और देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने पास खड़ी एक अन्य गोल्फ कार्ट के अलावा दो बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की विभीषिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में दो गोल्फ कार्ट और दो बाइक स्वाहा हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई
2 बाइक भी जलकर हुईं खाक
गोल्फ कार्ट संचालक एजेंसी के एडमिन मैनेजर हिम्मत सिंह की सूचना पर अध्या चौकी प्रभारी कुलवीर सिंह और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने तत्काल आग को आगे बढ़ने से रोक दिया जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो सका। बताया जाता है कि होली गेट मथुरा निवासी राहुल सैनी और अलीगढ़ निवासी पवन कुमार की बाइक इस आगजनी में जलकर खाक हो गई है।