गांधी नगर की सड़क पर जगह जगह ईंट और पत्थर फेंके जाने के निशान नजर आए
मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके के किशोरपुरा क्षेत्र ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। गुरुवार की देर रात सड़क पर बेखौफ युवकों का गुट एक युवक पर लात घूंसे बरसाता रहा। इस दौरान उस पर ईंटों और लाठी से भी हमला किया गया। घटना की
.
गांधीनगर का मामला
वृंदावन के किशोरपुरा क्षेत्र की गांधीनगर बस्ती में गुरुवार की देर रात अराजकता का माहौल देखने को मिला। यहां आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हमला करने वाले युवकों में से एक युवक हाथ में खुलेआम पिस्टल लहराता हुआ भी नजर आया। हमला करने वाले युवकों ने दूसरे युवक पर ईंट और लाठी से भी वार किए। इस झगड़े में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं उन्होंने भी जमकर लाठियां चलाई।
एक युवक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी
पुलिस के आने से पहले भागे हमलावर
पुरानी रंजिश के चलते हुए इस झगड़े की सूचना मिलते ही बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन इससे पहले ही हमला करने वाले लोग मौके से भाग खड़े हुए। गांधी नगर की सड़क पर जगह जगह ईंट और पत्थर फेंके जाने के निशान नजर आए।

हमला करने वाले युवकों में से एक युवक हाथ में खुलेआम पिस्टल लहराता हुआ भी नजर आया
घायल युवक को भेजा अस्पताल
हमले में घायल युवक को परिजन पुलिस के आने से पहले ही अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया और हमलावरों की पहचान में लग गई। बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है हमला करने वालों की पहचान की जा रही है।