Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा में शव दफनाने को लेकर बवाल: एक ही समुदाय के दो...

मथुरा में शव दफनाने को लेकर बवाल: एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े; पुलिस फोर्स ने शांत कराया मामला – Mathura News


मथुरा में थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव दीवाना कलां में सोमवार को एक शव दफनाने को लेकर विशेष समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

.

जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय हरीसन की मौत सोमवार दोपहर करीब 11 बजे हुई। उसे दफनाने के लिए उसके परिजन शाम 5 बजे गौसना गांव के पास स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। लेकिन जैसे ही गोसना गांव के अन्य समुदाय के लोगों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने शव दफनाने का विरोध किया। इससे माहौल tense हो गया और दोनों पक्षों में झड़प की स्थिति बन गई।

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। दोनों पक्षों को समझाने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाने पर सहमति बन गई। थाना निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि कुछ समय के लिए तनाव उत्पन्न हुआ था, लेकिन पुलिस की मध्यस्थता से मामला सुलझा लिया गया और शव को वहीं दफनाया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular