नितिन द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच करने में जुट गई है
मथुरा में सट्टा का काला कारोबार युवाओं को बर्बाद कर रहा है। सट्टेबाज अपने स्वार्थ में पहले युवाओं को फंसाते हैं और फिर उससे रुपयों की वसूली के लिए धमकी देते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की देर शाम को वृंदावन में सामने आया। जहां सट्टेबाजों की धमकी से
.
मथुरा गेट पुलिस चौकी इलाके का मामला
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की मथुरा गेट पुलिस चौकी इलाके के गौरानगर कॉलोनी के रहने वाले युवक नितिन ने मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे नितिन को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया।
युवक को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया
सट्टेबाज कर रहे थे परेशान
जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए लाए गए नितिन ने बताया उस पर कुछ कर्जा था। जिसे चुकाने के लिए परेशान रहता था। इसी दौरान कुछ लोगों से मुलाकात हुई। उन लोगों ने नितिन से सट्टा लगाने के लिए कहा। जिसके बाद नितिन सट्टा लगाने लगा। एक के सौ करने के चक्कर में नितिन इस कदर फंसा कि कर्जा तो दूर नहीं हुआ बल्कि बढ़ता चला गया। जिसे चुकाने के लिए सट्टेबाज दबाव बनाने लगे।

युवक का आरोप है कि सट्टेबाज उसे परेशान कर रहे थे
चैक लेने के बाद भी दे रहे थे धमकी
नितिन के भाई राहुल ने बताया कि वह जब घर पर पहुंचे तो पता चला कि सट्टे का कोई मामला है। राहुल ने बताया कि उसके भाई का कहना है कि सट्टेबाज उसे टॉर्चर कर रहे हैं,जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसने कुछ पैसे वापस भी कर दिए थे। लेकिन उन्होंने इससे कोई चैक ले लिया है जिसे जब यह वापस मांगता है तो वह इसे धमकी देते हैं। राहुल ने बताया कि कोई पंकज चौधरी है जो धमकी दे रहा था।

युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया
जांच में जुटी पुलिस
नितिन के द्वारा आग लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गई। जहां पुलिस ने नितिन से आग लगाने का कारण जाना। नितिन ने जब आग लगाने का कारण सट्टे बाज बताए तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले के सामने आने के बाद साफ है कि नगर में सट्टा का कारोबार तेजी से फैल रहा है।