मधुबनी में होली के दिन जश्न के माहौल के बीच तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे बड़ा हादसा बेनीपट्टी में हुआ, जहां एक कार पेड़ से टकराकर पलट गई।
.
बेनीपट्टी में भीषण सड़क हादसा
बेनीपट्टी के मल्हामोर और उच्चैठ के बीच लचका पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। कार में चार युवक सवार थे, जो होली खेलकर धनौजा गांव की ओर जा रहे थे। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायल का अस्पताल में इलाज जारी।
घायलों की पहचान मनपौर पंचायत के समिति सदस्य ऋषि झा, गम्हरिया गांव के रामनाथ पासवान के पुत्र छोटू कुमार और धनौजा गांव के हर्ष कुमार के रूप में हुई है। दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें दरभंगा रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था और युवक गाने पर झूम रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बेतोन्हा में बाइक दुर्घटना, पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
दूसरी घटना बेतोन्हा गांव में हुई, जहां नरेश पासवान (30) होली का सामान खरीदने निकले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह नशे की हालत में थे और उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नरेश की पत्नी ने बताया कि वह अपने तीन छोटे बच्चों के लिए मिठाई लेने गए थे, लेकिन यह हादसा हो गया।

मौके पर मौजूद परिजन।
जयनगर में भी हुआ हादसा
तीसरी दुर्घटना जयनगर के मारवाड़ी मोहल्ला में हुई, जहां बिट्टू कुमार (26) की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
त्योहार में लापरवाही बनी हादसों की वजह
इन तीनों घटनाओं ने होली के जश्न को मातम में बदल दिया। अधिकतर हादसे लापरवाही और अनियंत्रित वाहन चलाने के कारण हुए। त्योहार के दौरान ऐसी घटनाएं प्रशासन और समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों के सख्ती से पालन की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।