मधेपुरा के दो प्रखंडों में आज मेंटेनेंस को लेकर दो घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अपना जरूरी काम समय रहते निपटा लें।
.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि 33 केवी नए और पुराने मुरलीगंज शक्ति उप केंद्र में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिसके कारण सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कुमारखंड और मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाने पर पुनः बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना जरूरी कार्य सुबह 9 बजे से पहले कर लें, ताकि बिजली नहीं रहने पर कोई समस्या नहीं हो। बिजली विभाग गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर रही है, ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे।
सुबह 9 बजे 11 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
5 जनवरी को 33 केवी मेन लाइन का बिजली आपूर्ति का सुबह 9 बजे 11 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवधि में सिंहेश्वर, गम्हरिया, मधेपुरा (पुराना) और मधेपुरा (नया), मेडिकल कॉलेज, भेलवा और मानिकपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके साथ ही 5 जनवरी को ही विभिन्न 33 केवी फीडर में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को 33 केवी सिंहेश्वर फीडर और गम्हरिया फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। 33 केवी मानिकपुर फीडर, मेडिकल कॉलेज फीडर और भेलवा फीडर में सुबह 9 से दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।