Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeराज्य-शहरमनाली में नगर परिषद हटवाया अतिक्रमण: दुकानों के बाहर रखा सामान...

मनाली में नगर परिषद हटवाया अतिक्रमण: दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर करवाया, बोले- नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई – Manali News



कुल्लू में मनाली नगर परिषद ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे के नेतृत्व में प्रशासन ने वार्ड नंबर 5 और एनएससी मार्केट में अतिक्रमण हटाया। दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर करवाया गया।

.

स्थानीय व्यापारियों की मांग पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि, शाम होते ही दुकानदारों ने फिर से सामान बाहर रख दिया और नगर परिषद की कार्रवाई को ठेंगा दिखाते हुए उसी तरह गलियां और फुटपाथ कवर कर लिए।

नियम तोड़ने वालों का सामान जब्त करने की चेतावनी

नप अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों का सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। मनोज लारजे ने बताया कि शहर के सभी अतिक्रमणकारियों को पहले नगर परिषद ने नोटिस दिए थे।

लेकिन किसी ने भी अनुपालन नहीं किया तो नगर परिषद के सभी पार्षदों ने प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।

कार्रवाई के दौरान ये सभी मौजूद

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार हुकम राम, कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया और पुलिस टीम मौजूद थी। अगर परिषद मनाली के अध्यक्ष का कहना है कि यह करवाई नियमित तौर पर की जाएगी ताकि मनाली को अतिक्रमण से मुक्त रखा जा सके ।

नगर परिषद की इस कार्रवाई का मनाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मनाली में अतिक्रमण कैंसर की तरह फैल रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी इसे बढ़ावा दे रहे हैं। व्यापार मंडल ने नगर परिषद को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular