Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeराज्य-शहरमनाली में नया टूरिस्ट प्लेस हामटा पास: 14 हजार फुट की...

मनाली में नया टूरिस्ट प्लेस हामटा पास: 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित बर्फीली वादी, रोजाना पहुंच रहे 2 हजार पर्यटक – Manali News


हिमाचल प्रदेश के मनाली में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण स्थल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। मनाली से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित हामटा पास में रोजाना डेढ़ से दो हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। अटल टनल रोहतांग के बंद होने के बाद पर्यटकों का रुख अब इस नई जगह की

.

14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थल पर पर्यटक बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं। यहां स्कीइंग, स्नो ट्यूब और जिप लाइन जैसी रोमांचक गतिविधियों का मजा लिया जा सकता है। विशेष आकर्षण के रूप में पर्यटक बर्फ के इग्लू में रहने का अनूठा अनुभव भी ले सकते हैं।

हामटा पास में पहुंचे टूरिस्ट

हालांकि, वर्तमान में हामटा रोड सिंगल लेन है और बर्फ की वजह से केवल 4×4 वाहन ही वहां तक पहुंच पाते हैं। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की सुविधा के लिए अस्थाई ढाबे बना रखे हैं, जहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। इसके अलावा लकड़ी और पत्थर से बने छोटे-छोटे होम स्टे भी उपलब्ध हैं, जहां शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल में ठहरा जा सकता है।

यहां देखें हामटा पास की फोटो…

बर्फीली वादी का आनंद लेते टूरिस्ट

बर्फीली वादी का आनंद लेते टूरिस्ट

हामटा पास में पहुंचे टूरिस्ट

हामटा पास में पहुंचे टूरिस्ट

हामटा पास में पहुंचे टूरिस्ट

हामटा पास में पहुंचे टूरिस्ट

आधुनिक पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने की योजना

पर्यटकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए प्रदेश सरकार इस स्थल को एक आधुनिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ के अनुसार, इस स्थल के विकास से न केवल रोहतांग पर पर्यटक वाहनों का दबाव कम होगा, बल्कि पर्यटकों को हर मौसम में यहां आसानी से पहुंचने की सुविधा भी मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular