Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeस्पोर्ट्समनीषा ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, अंतिम को मिला ब्रॉन्ज...

मनीषा ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, अंतिम को मिला ब्रॉन्ज – India TV Hindi


Image Source : GETTY
एशियन चैम्पियनशिप

अनुभवी भारतीय पहलवान मनीषा भानवाला ने एशियन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2021 के बाद पहला गोल्ड मेडल दिलाया। शुक्रवार को 62 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उन्होंने कड़े मुकाबले में कोरिया की ओक जे किम को 8-7 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मनीषा ने अपने अभियान की शुरुआत कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक पर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर आसान जीत के साथ की। इसके बाद उन्होंने कोरिया की हनबिट ली को चित कर दमदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहां भी उन्होंने अपने आक्रामक खेल को जारी रखते हुए कलमीरा बिलिमबेक काजी को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल 

गौरतलब है कि भारत ने पिछली बार 2021 में अलमाटी में विनेश फोगाट और सरिता मोर के जरिए गोल्ड मेडल जीता था। इस बार 20 साल के अंतिम पंघाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जो अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही थीं। 53 किग्रा भार वर्ग में उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की जिन झांग को हराकर उम्मीदें बढ़ा दीं, लेकिन सेमीफाइनल में जापान की मो कियूका के सामने टिक नहीं सकीं और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गईं। हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए ताइपे की मेंग एच सियेह को हराकर मेडल अपने नाम किया।

भारत के खाते में 6 मेडल 

इस प्रतियोगिता में अन्य भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। नेहा शर्मा (57 किग्रा), मोनिका (65 किग्रा) और ज्योति बेरीवाल (72 किग्रा) मेडल राउंड तक नहीं पहुंच सकीं। अब तक भारत ने इस टूर्नामेंट में ग्रीको-रोमन वर्ग में दो मेडल सहित कुल एक गोल्ड, एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी, जहां भारतीय पहलवानों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

(PTI Inputs)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular