छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, भरतपुर विधायक रेणुका सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष यशनवती सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। कार्यकर्ताओं ने मंत्री जायसवाल को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी निवास पर होली मिलन समारोह

मंत्री ने रंग गुलाल लगाकर बधाई दी
सभी ने मिलकर मनाया होली का त्योहार
समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भगत बाबू ने अपने गायन से समां बांध दिया। उनके गीतों पर उपस्थित मेहमान झूमते नजर आए।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि होली रंग और गुलाल का त्योहार है। उन्होंने कहा कि यह पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाता है।