मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की पहली जिला रेडक्रॉस सोसायटी का गठन हो गया है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
.
समाजसेवी शैलेष जैन को सोसायटी का चेयरमैन चुना गया। व्यवसायी विवेक जायसवाल को वाइस चेयरमैन और रिंकेश खन्ना को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अधिवक्ता रामनरेश पटेल को राज्य शाखा का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
समाजसेवी शैलेष जैन बने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन
समिति के सदस्यों का भी चयन
इसके साथ ही जिला प्रबंध समिति के सदस्यों का भी चयन किया गया। इसमें आनंद अग्रवाल, पार्षद अजय जायसवाल, श्रीकांत सिंह, आनंद जैन, राशिद अली और राजकुमार पांडेय शामिल हैं। प्रवीण निशि, पीयूष अग्रवाल, कृष्णकांत ताम्रकार और जितेश चावड़ा को भी सदस्य बनाया गया है।
समिति में पीयूष चावड़ा, जसपाल सिंह कालरा, डॉ. एस.के. आचार्य और नरोत्तम शर्मा भी शामिल हैं। नीरज अग्रवाल, पुष्पेंद्र सोनी, सौमेन्द्र मंडल, गोपाल सिंह और बसंत राम को भी सदस्यता दी गई है। सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान, डॉ. विनोद कुमार पांडेय और इंद्रजीत सिंह भी समिति के सदस्य होंगे।