मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति मिशन लॉन्च करेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवा विकास को गति प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश, देश और दुनिया का सबस
.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाली है। अभी तक 6 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश करार हुए हैं। इससे तीन लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे।
युवा शक्ति मिशन में महिलाओं की भूमिका को भी प्रभावशाली बनाने के लिए विशेष महत्व दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि महिला और पुरुष सभी युवा शक्ति को काम मिले, इसके लिए युवा शक्ति मिशन लॉन्च करने के बाद लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि अंतरित की जाएगी। यह राशि शाजापुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सभी विभाग रोजगार की संभावनाओं के आधार पर निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने-अपने विषय-विशेष पर प्रेजेंटेशन देंगे।