Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeदेशममता बोलीं- महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया: भगदड़ की घटनाओं...

ममता बोलीं- महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया: भगदड़ की घटनाओं पर चिंता जताई, कहा- गरीब तरस रहे, VIP’s को खास सुविधाएं मिल रहीं


कोलकाता1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र के दौरान महाकुंभ पर बयान दिया।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महाकुंभ का ‘मृत्यु कुंभ’ कहा है। मंगलवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस के भाषण पर राज्य विधानसभा में बोलते हुए ममता ने कहा- महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। अगर भाजपा यह साबित कर दे कि मेरा बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से संबंध है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।

ममता ने कहा- भारत में कई राज्य हैं। वहां भी डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन पश्चिम बंगाल में हमने विपक्ष को बोलने के लिए 50% समय दिया है। उन्होंने सदन के पटल पर कागज फेंके हैं। भाजपा, कांग्रेस और CPI (M) मेरे खिलाफ एक साथ हैं। उन्होंने मुझे अपना भाषण देने की अनुमति नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक यह झूठ फैला रहे हैं कि उन्हें बंगाल विधानसभा में बोलने की अनुमति नहीं है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भाजपा विधायकों को नफरत फैलाने और लोगों को विभाजित करने की अनुमति नहीं देती है।

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से उनके विधायकों के मुझ पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों से मिलीभगत का आरोप लगाने की शिकायत करूंगी। मुझ पर मुस्लिम लीग का सदस्य होने का आरोप लगाया जाता है, मैं इस तरह की टिप्पणी की निंदा करती हूं।

ममता ने कहा-

QuoteImage

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब सांप्रदायिकता के बारे में बोलना या किसी धर्म के खिलाफ भड़काना नहीं है। आप एक विशेष धर्म को बेच रहे हैं। मैंने यहां कुछ वीडियो देखे हैं जिसमें उन्होंने (विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी) कहा कि वह हिंदू धर्म के बारे में बोल रहे हैं और इसलिए उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया है। मैं कभी भी किसी धार्मिक मामले को भड़काने की बात नहीं करती।

QuoteImage

लालू प्रसाद यादव ने कहा था- कुंभ फालतू है, इसका कोई मतलब नहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ से 18 लोगों की मौत हुई थी। इनमें बिहार के 9 लोग थे। लालू प्रसाद यादव ने कुंभ में जबरदस्त भीड़ उमड़ने पर कहा था कि ‘कुंभ’ फालतू है।

उन्होंने कहा था कि ये बहुत दुखद घटना घटी है। मैं सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। रेलवे की गलती है। कुप्रबंध, लापरवाही के कारण ये घटना घटी है। इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

………………….

महाकुंभ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह सामने आई:RPF की रिपोर्ट- कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने से हादसा, भास्कर की खबर पर मुहर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत की हो गई थी। RPF की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से हादसा हुआ है। दैनिक भास्कर ने 17 फरवरी को ही इसकी जानकारी दे दी थी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular