Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeछत्तीसगढमरीज को मिल रही तारीख पर तारीख: बृजमोहन ने भेजी CM...

मरीज को मिल रही तारीख पर तारीख: बृजमोहन ने भेजी CM को चिट्‌ठी लिखा- पेशेंट परेशान हैं,सरकारी कार्डियक इंस्टिट्यूट बंद पड़ा है – Raipur News


भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM विष्णुदेव साय और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लैटर लिखा है। सांसद अग्रवाल ने रायपुर में बंद पड़े सरकारी कार्डियक इंस्टिट्यूट को लेकर चिंता जताई है। सांसद ने चिंता जताते हुए अपने आधिकारि

.

चिट्‌ठी में सांसद ने लिखा है- यह अत्यंत दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी हैं। जिसके कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक उपचार से वंचित रह रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।

अफसरों ने ध्यान नहीं दिया बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा है- पहले स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, वहीं कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच देने को विवश हैं।

सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टिट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular