पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन।
अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा मोहनिया गांव में आग से झुलसी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पीड़ित महिला के पिता ने रानीगंज थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीगंज थाने की पुलिस ने महि
.
मामले को लेकर महिला के पिता ब्रह्मदेव यादव ने रानीगंज थाने में आवेदन देकर लुसी देवी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। इसमें दामाद संतोष यादव, सास बतली देवी, गोतनी रूपा देवी, दामाद के भाई संजय यादव को आरोपी बनाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लूसी की शादी साल 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा मोहनिया गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल यादव के बेटे संतोष कुमार यादव के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर गोतनी रूपा देवी के साथ विवाद हुआ था। इसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया। उसका इलाज रानीगंज अस्पताल में चल रहा था। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा था। मामले को लेकर रानीगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।