Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeटेक - ऑटोमर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 SUV भारत में लॉन्च: लेवल 2 ADAS...

मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 SUV भारत में लॉन्च: लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर और ऑल-वील ड्राइव के साथ ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Auto
  • Mercedes Maybach EQS 680 Electric SUV Launched At Rs 2.25 Crore: Battery, Range, Features Etc

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मन ऑटोमेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी लक्जरी SUV मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए तय की है।

यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कार की डिजाइन अन्य EQS एसयूवी के जैसी है। इसमें बड़ी ग्रिल, कनेक्टेड LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं।

मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी के रियर सीट पर स्‍क्रीन दी गईं हैं।

मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी के रियर सीट पर स्‍क्रीन दी गईं हैं।

मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी : इंटीरियर
मर्सिडीज-बेंज EQS 680 एसयूवी के इंटीरियर में 15-स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग, नैप्पा लेदर सीट्स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्‍क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, दो पैनोरमिक सनरूफ सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर एंटरटेन्मेंट स्क्रीन और शैम्पेन फ़्लूट ग्लासेस के साथ एक रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन भी है।

मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी: सेफ्टी फीचर्स
इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV में सेफ्टी के लिए कई एड्वांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, 11 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अलग-अलग ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और खास मायबाक मोड शामिल हैं।

4 सेकेंड में 100 की स्पीड हासिल कर सकती है कार
मेबैक EQS 680 सिर्फ एक ही वेरीएंट में आती है, जो 107.8 kWh की बैटरी के साथ ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। इस पावरफुल सेटअप से यह ऑल-वील ड्राइव SUV 649bhp की पावर और 950Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

इसे सिंगल चार्ज में 611 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड को सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है। 220kW फास्‍ट चार्जर से इसे 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular