Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeराशिफलमल्टी-टास्किंग होते हैं इस मूलांक के जातक, दोस्तों पर ज्यादा भरोसा करने...

मल्टी-टास्किंग होते हैं इस मूलांक के जातक, दोस्तों पर ज्यादा भरोसा करने से उठाते हैं नुकसान !


Mulank 7 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा. अंक ज्योतिष में मूलांक 7 का प्रतिनिधित्व केतु ग्रह करता है. यह ग्रह रहस्य, आध्यात्मिकता और गूढ़ विज्ञान का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 7 के लोगों को एक शब्द में परिभाषित किया जाए तो वह है- रहस्यमयी. इनके मन में हर समय कुछ न कुछ विचार चलते रहते हैं. कभी परिवार की चिंता, कभी दोस्तों के बारे में सोच-विचार तो कभी अपने आसपास की दुनिया को लेकर चिंतन करना, यह इनकी आदत होती है. मूलांक 7 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

निर्णय लेने में असमंजस
मूलांक 7 वाले लोग अक्सर निर्णय लेने में असमंजस में रहते हैं. इन्हें कोई बड़ा फैसला लेने में समय लगता है और कई बार सही निर्णय लेने के लिए इन्हें किसी मेंटर या गाइड की आवश्यकता पड़ती है.

मूलांक 7 की ताकत

  • सात अंक वालों पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है क्योंकि ये आमतौर पर आध्यात्मिक और भक्त स्वभाव के होते हैं.
  • ये अत्यधिक रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं.
  • नई चीजों की कल्पना और सृजन करने में माहिर होते हैं.
  • स्वतंत्र जीवन जीना पसंद करते हैं और अपनी शर्तों पर जीवन व्यतीत करते हैं.
  • इनका जीवनसाथी आमतौर पर अच्छा होता है.
  • मुश्किल परिस्थितियों में भी ये डटे रहते हैं और साहसपूर्वक सामना करते हैं.
  • इनमें तीव्र अंतर्ज्ञान होता है और ये रहस्यमयी विषयों, शोध, गूढ़ विज्ञान और अध्यात्म में गहरी रुचि रखते हैं.

मूलांक 7 की कमजोरियां

  • इनका करियर अक्सर उतार-चढ़ाव भरा होता है.
  • इन्हें सही मित्र नहीं मिलते बल्कि कई बार लोग इनका फायदा उठाते हैं.
  • छोटी-छोटी बातों से प्रभावित होकर ये जल्दी घबरा जाते हैं.
  • जीवन की समस्याओं की शुरुआत में अधिक चिंता और तनाव पाल लेते हैं.
  • डिप्रेशन की संभावना अधिक होती है, क्योंकि ये ज्यादा सोचते हैं.
  • गहरे रंग (जैसे काला, भूरा, चॉकलेट) पहनने से इनके मानसिक तनाव और नकारात्मकता बढ़ सकती है.

लोग उठा लेते हैं गलत फायदा
इनका स्वभाव उदार होता है, लेकिन कई बार इनकी उदारता का लोग गलत फायदा उठा लेते हैं. इन्हें उधार देने और फिर पैसे वापस न मिलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

मल्टी-टास्किंग
मूलांक 7 के लोग बहुत एक्टिव होते हैं. ये एक समय में कई काम करने की क्षमता रखते हैं और अक्सर मल्टी-टास्किंग में माहिर होते हैं.

रहस्यमयी चीजों में रुचि
मूलांक 7 के लोग रहस्यमयी और गूढ़ विज्ञान की ओर आकर्षित होते हैं. ज्योतिष, अंक ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, गुप्त विद्याओं, और रिसर्च में इनकी रुचि होती है. इनके अंदर गहरी जिज्ञासा होती है, जो इन्हें हर दिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये 6 काम, घर में आ जाएगी कंगाली, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

मूलांक 7 के लिए समाधान

ध्यान और पूजा: रोज़ सुबह और शाम कम से कम 10-10 मिनट ध्यान करें.

भगवान शिव की पूजा करें, क्योंकि केतु ग्रह से प्रभावित मूलांक 7 के लिए शिव आराधना शुभ मानी जाती है.

“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें या शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें.

शिवलिंग की पूजा करने से मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ता है.

रंगों का चयन

हल्के और सकारात्मक रंग पहनें, जैसे सफेद, पीला, हल्का हरा या हल्का नीला.

गहरे और भारी रंगों से बचें.

सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए

किसी भी समस्या पर हाइपर न हों, बल्कि धैर्य बनाए रखें.

अगर कोई समस्या हल नहीं हो रही है, तो घबराने के बजाय समय का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो घर में आ जाएगी दरिद्रता!

मित्रों का सही चुनाव करें

केवल उन्हीं लोगों से अपने मन की बात साझा करें, जो आपके सच्चे मित्र हों और आपकी भावनाओं को समझते हों.

अपने मन की बातें भीतर दबाकर न रखें, इससे तनाव बढ़ सकता है.

सूर्य को जल अर्पित करें

प्रतिदिन सुबह सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें.

इससे मानसिक तनाव दूर होगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में सकारात्मकता आएगी.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular