Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत: गांव से...

मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत: गांव से टोला कला गांव निमंत्रण के लिए जा रहा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव – Banda News



बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक की मवेशी से टकराकर मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को बबेरू सीएससी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उस

.

पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है। संदीप कुमार (25) पुत्र छेदीलाल, निवासी सिंगापुर थाना तिंदवारी, अपने गांव से टोला कला गांव निमंत्रण के लिए जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक एक मवेशी से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे बबेरू सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए शव को बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा

संदीप की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉ. सिद्धार्थ मनोहर ने बताया कि संदीप को अस्पताल लाया गया था, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था। पोस्टमार्टम के लिए शव को बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular