पटना के मसौढ़ी में बुधवार की शाम 40 झोपड़ी में आग लग गई। तारेगना स्टेशन के पास बनी झोपड़पट्टी में बिजली के तार से स्पार्किंग होने के कारण आग लगी थी।
.
आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते करीब 40 झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही आसपास के लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मसौढ़ी थाने में इसकी सूचना दी।
कुछ घंटों में आग पर पाया काबू
मसौढ़ी थाना प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक, सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मिलकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
तारेगना स्टेशन के पास अस्थाई रूप से बनी इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ है। अंचलाधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की। हालांकि, अभी तक नुकसान का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।