Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरमहंगाई से राहत, रोजगार और विकास कार्यों की उम्मीद: बालाघाट में...

महंगाई से राहत, रोजगार और विकास कार्यों की उम्मीद: बालाघाट में विधायकों की सरकार से अपेक्षा, नए टैक्स न लगाने की अपील – Balaghat (Madhya Pradesh) News



मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट से बालाघाट की जनता को कई उम्मीदें हैं। विशेष रूप से महंगाई से राहत, रोजगार और विकास कार्यों को लेकर लोगों की अपेक्षाएं हैं।

.

गृहिणी आशा बेदी ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर में राहत मिलनी चाहिए। इससे परिवार की अन्य जरूरतों पर खर्च किया जा सकेगा। कर्मचारी नेता राजेश वर्मा ने पुरानी पेंशन योजना, दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी कर्मियों के नियमितीकरण की मांग की है। साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हित में प्रावधान की मांग की है।

नए टैक्स न लगाने की अपील

कारोबारी अखिल वैद्य का कहना है कि बजट प्रदेश को नई दिशा दे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इंडस्ट्री, एआई और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से नए उद्योग आएंगे। उन्होंने नए टैक्स न लगाने की अपील की है। टूरिज्म के विकास के लिए होटल, रेस्टोरेंट और वॉटर पार्क को सब्सिडी की मांग की है।

विधायक बोले- चापा तालाब में स्टॉप डैम की मांग

वारासिवनी के विधायक विवेक पटेल ने अपने क्षेत्र के लिए कई मांगें रखी हैं। इनमें डोकरिया जलाशय, चापा तालाब में स्टॉप डैम, घोटी में हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। साथ ही बुदबुदा, भेंडारा, रामपायली और मेंढकी में सीएम राइज स्कूल की मांग की है। कोस्ते-मेंढकी-डोंगरमाली मार्ग का चौड़ीकरण और खैरलांजी महाविद्यालय में एमएससी कक्षाएं शुरू करने की मांग भी की है।

विधायक अनुभा मुंजारे ने रखी मांग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों क्षेत्रों में एक से दूसरे ग्रामों व टोलों को जोड़ने वाली सड़कों की डिमांड की है। इसमें सेलवा से जाम मार्ग लंबाई 2.50 किमी., खैरी से बोदा पहुंच मार्ग लम्बाई 3.00 किमी, बोदा रेल्वे क्रासिंग से पाथरवाडा पहुंच मार्ग लम्बाई 2.50 किमी, निलजी से रटेगाँव पुजारीटोला मार्ग लम्बाई 3.20 किमी., पांडेवाडा से कलाकामठी मार्ग लंबाई 3.00 किमी, टेकाडी से कटंगझरी मार्ग लम्बाई 1.85 किमी, चन्दुरी, बडटोला, लवादा मार्ग लम्बाई 2.50 किमी, नगपुरा हाईस्कूल से रानीकुठार मार्ग लम्बाई 2.50 किमी, पिपरिया से टेकाड़ी मार्ग लम्बाई 3.00 किमी, ग्राम पथरी से रेटेगांव तक सड़क की लंबाई 2.00 किमी, कोसमी से निलजी मार्ग लम्बाई 2.00 किमी., पुजारीटोला से रटेगाँव मार्ग लम्बाई 2.00 किमी, धरपीवाडा से कोसमी मार्ग लंबाई 2.00 किमी, देवरी से ददिया पहुंच मार्ग लम्बाई 2.00 किमी, कटंगझरी से पटेलटोला पहुंच मार्ग लंबाई 3.00 किमी, पलाकामठी से निलजी पहुंच मार्ग लम्बाई 1.85 किमी, लोहारा से दशराटोला पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 किमी, भटेरा से खैरी पहुंच मार्ग मार्ग लम्बाई 2.00 किमी की डिमांड रखी है।

बैहर विधायक संजय उईके ने रखी डिमांड बैहर को जिला बनाने, गढ़ी में कॉलेज की मांग, उकवा मे कॉलेज की मांग,गढ़ी से बालाघाट सड़क का नवीनीकरण, बैहर से सालेटेकरी सडक का नवीनीकरण की डिमांड रखी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular