इंदौर के कनाडिया पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर के जोन-2 में पुलिस ने सगे भाइयों की एक गैंग को पकड़ा है। गैंग के आरोपी देर रात घरों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। उन्होंने जोन-2 के तीन और जोन-1 के करीब आधा दर्जन घरों में निशाना बनाया। आरोपियों के पास से करीब आधा दर्जन चोरियां मिली है। पुलिस आर
.
जोन-2 डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने कनाडिया क्षेत्र में चोरी के मामले में चार आरोपियों को पकड़ा। जीतू उर्फ छितू पुत्र मंगल सिंह बघेल निवासी बाणगंगा, उसका भाई राकेश बघेल अजय पुत्र विष्णु मेहडा निवासी, राकेश उर्फ छोटू पुत्र जबर सिंह और हरीश पुत्र गणेश निवासी चदंननगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है। जांच में पता चला है कि, जीतू उर्फ छितू आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी समेत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं, उसका भाई राकेश भी बाणगंगा इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है, जिस पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
महंगे शौक के चलते करते थे चोरी
कनाडिया पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जीतू और उसका भाई राकेश महंगी बाइक्स चलाने और पब-बार में शराब पीने के शौकीन हैं। उन्होंने बाइक फाइनेंस कराई थी और किश्तें भरने के लिए चोरी करने लगे। शुक्रवार और शनिवार की रात को ये पॉश कॉलोनियों में रैकी कर चोरी करते थे, क्योंकि उनका मानना था कि बड़ी कॉलोनियों के लोग अक्सर बाहर रहते हैं।
इन थाना क्षेत्रों में की वारदातें
गिरफ्तार आरोपियों ने कनाडिया में दो, एरोड्रम में दो और विजयनगर में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। इसके अलावा, उन्होंने लसूड़िया में भी चोरी की है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।