Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशमहबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया: बोलीं- हम लेबनान...

महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को शहीद बताया: बोलीं- हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ, उनके समर्थन में कल प्रचार नहीं करूंगी


श्रीनगर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने शनिवार को रैली निकाली।

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है। शनिवार, 28 सितंबर को X पर अपनी पोस्ट में महबूबा ने कहा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में कल का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं। उधर, नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में लोगों ने रैली भी निकाली।

दरअसल, 27 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले किए, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था।

अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष बोले- जितना दुख मनाएं, वो कम होगा जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरिया के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मुसावी अल सफावी ने कहा कि हम उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत का जितना भी शोक मनाएं, वह कम ही होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया ताकि लोग यह न जान सकें कि वे मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे।

वे चाहते थे कि फिलिस्तीन, फिलिस्तीनियों के लिए आजाद हो। मैं पूरी मानवता और इस्लामी लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस बात के लिए उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी है, उससे कुछ अनोखा होने वाला है। इस क्षति का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे, जो इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे।

हिजबुल्लाह ने की नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। हमले में बेटी की मौत की भी खबर है।

IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

ये खबर भी पढ़ें…

कौन है नसरल्लाह, जिसने 50 साल निभाई इजराइल से दुश्मनी:सब्जी वाले के घर जन्मा, 15 की उम्र में यहूदियों के खिलाफ उठाए थे हथियार

तारीख- 25 मई, साल- 2000। इजराइली सेना दक्षिणी लेबनान से अपना कब्जा छोड़ देती है। ये लेबनान में हिजबुल्लाह की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।

अगले दिन हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह लेबनान के एक छोटे शहर बिंत जबेल पहुंचा। भूरे रंग के कपड़े और काला साफा बांधे 39 साल के नसरल्लाह ने कहा, “इजराइल के पास भले ही परमाणु हथियार हों, लेकिन फिर भी वह मकड़ी के जाल की तरह कमजोर है।”

करीब 24 साल बाद, 27 सितंबर 2024 को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर कई टन बारूद गिराए। इसमें नसरल्ला मारा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular