रोहतक के महम क्षेत्र के गांव निंदाना में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह का कहना है कि जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड में खुलासा
.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह निंदाना गांव में एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। उसकी पहचान निंदाना के रविंद्र के तौर पर हुई। रविंद्र के भाई विजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह निंदाना तिगरी गांव का रहने वाला है। खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके भाई रविंद्र की लाश गांव में ही महावीर के प्लॉट में पड़ी मिली है। उनके गांव में सवा दो साल पहले अनिल की हत्या कर दी गई थी।
उसने बताया कि अनिल राजेश का भाई था। इस हत्या केस में उन्होंने मेरा (विजेंद्र) का नाम लिखवा दिया था। लेकिन मैं उस केस में निर्दोष पाया गया था। उसको शक है कि इसी बात की रंजिश रखते हुए उसके भाई की हत्या राजेश और सुनील ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर की है। परिवार वालों में बिजेंद्र व अरविंद भी शामिल हैं।
पुलिस ने मृतक रविद्र के भाई विजेंद्र की शिकायत पर राजेश, सुनील, बिजेंद्र और अरविंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी काम कर रही है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा।