Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणामहम में युवक की पीटकर हत्या: भाई को खेत में लहूलुहान...

महम में युवक की पीटकर हत्या: भाई को खेत में लहूलुहान हालत में पाया, किसान दिहाड़ी के लिए ले गया था – meham News


घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

रोहतक के मदीना में एक दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी मजदूर खेत में दिहाड़ी के लिए ले गया था। मजदूर का भाई डॉक्टर और सरपंच प्रतिनिधि को बुलाने गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर्मबीर के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई जगबीर ने बताया कि कर्मबीर अविवाहित था और बड़े भाई रामबीर के साथ रहता था। 5 अप्रैल को सत्यवान उर्फ सते सुबह कर्मबीर को दिहाड़ी के लिए अपने खेत में ले गया।

खेत में लहूलुहान हालत में पाया

अगले दिन सुबह करीब 9 बजे सत्यवान के बेटे राजेश ने फोन कर बताया कि कर्मबीर को चोट लगी है। जगबीर जब बड़े भाई रामबीर के साथ खेत पहुंचा तो कर्मबीर को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। घायल कर्मबीर ने बताया कि सत्यवान ने उसे मारा है और उसके दोनों पैर तोड़ दिए हैं। भाइयों ने कर्मबीर को बाइक पर बैठाकर घर लाया।

मृतक कर्मबीर का फाइल फोटो।

रंजिश के कारण पिटाई करने का आरोप

घर पहुंचने के बाद जगबीर डॉक्टर और सरपंच प्रतिनिधि को बुलाने गया। लेकिन वापस आने तक कर्मबीर की मौत हो चुकी थी। जगबीर का आरोप है कि सत्यवान ने रंजिश के कारण कर्मबीर की पिटाई की। एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में शरीर पर लगी चोटों को मौत का कारण माना जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मृतक के घर घटनास्थल से सबूत जुटाते हुए पुलिस टीम।

मृतक के घर घटनास्थल से सबूत जुटाते हुए पुलिस टीम।

आरोपी की तलाश शुरू

थाना बहू अकबरपुर इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि मदीना गांव में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। मृतक के भाई जगबीर की शिकायत पर आरोपी सत्यवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपी सत्यवान को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular