उज्जैन में भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल पर श्री महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को जूठा करने का आरोप लगा है। कांग्रेस ने उनका वीडियो शेयर कर इसे शर्मनाक बताया है।
.
वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। भाजपा के जिला महामंत्री व दाल व्यापारी संजय अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी यूनिट के निरीक्षण पर पहुंचे थे।
वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल वहां चना दाल पीसने का काम कर रहे कर्मचारी से कुछ दाल अपने हाथ में लेते हैं। उसे थोड़ी-थोड़ी कर दो बार चखते हैं और फिर बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने माफी मांगी है।
भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल शनिवार को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के साथ लड्डू प्रसादी यूनिट के निरीक्षण पर पहुंचे थे।
कांग्रेस बोली- क्वालिटी चेक के नाम पर यह बेहद शर्मनाक कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने लड्डू प्रसादी की दाल को झूठा कर दिया और अब यही लड्डू महाकाल मंदिर से श्रद्धालुओं तक पहुंचेंगे।
स्थानीय कांग्रेस नेता अजित सिंह ने कहा…
धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती आई है। जिस दाल से भगवान महाकाल को अर्पित करने वाला लड्डूओं का भोग बनेगा, जिसे भक्त श्रद्धा के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे, उस दाल को चक्की से पिसते समय क्वालिटी चेक करने के नाम पर खाना और फिर उसी हाथ से चक्की में डाल देना बेहद शर्मनाक है।
कांग्रेस नेता अजित सिंह के आरोप पर भाजपा नेता संजय अग्रवाल का कहना है कि निवेदन करता हूं कि मंदिर को राजनीति से दूर रखें।
बीजेपी नेता बोले- जूठी दाल नहीं डाली वीडियो सामने आने और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा…
‘दाल की क्वालिटी चेक करने के लिए ऐसा किया, लेकिन जूठी दाल नहीं डाली। कांग्रेस से निवेदन करता हूं कि मंदिर को राजनीति से दूर रखें। फिर भी किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं क्षमा मांगता हूं।’
5 स्टार रेटिंग का लड्डू प्रसादी
महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी देश – विदेश में शुद्धता के लिए पसंद की जाती है। महाकाल मंदिर समिति ने चिंतामण मंदिर के पास लड्डू यूनिट बनाई है। यहां 60 कर्मचारी हर दिन करीब 40 क्विटंल लड्डू बनाते हैं। चना दाल को पीसकर बेसन को यूनिट में ही बनाया जाता है। 2015 में एफएसएसएआई ने लड्डू प्रसादी की जांच कर गुणवत्ता के आधार पर 5 स्टार रेटिंग दी थी। सभी मानकों पर खरा उतरने पर राष्ट्रीय स्तर की अन्य खाद्य एजेंसियों ने भी इसे प्रमाणित किया।
प्रसादी के लिए लड्डू शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है। विदेशों से आए भक्त अपने साथ इसे लेकर जाते हैं। लड्डू प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते हैं।
यह भी पढ़िए…
महाकाल मंदिर समिति को हाईकोर्ट ले जाने की चेतावनी
महाकाल की लड्डू प्रसादी के पैकेट से मंदिर के शिखर का फोटो और ऊँ नहीं हट सका है। हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) ने इसी साल 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को कहा था, ’90 दिन (3 महीने) में फोटो और ऊँ हटा लें।’ मंदिर समिति ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी और निवेदन करते हुए कहा था, ‘पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म हो जाने दीजिए, नए पैकेट से हटवा देंगे।’ 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, पैकेट सेम डिजाइन के ही हैं।
महंतों की ओर से याचिका लगाने वाले हाईकोर्ट के वकील अभीष्ट मिश्र ने इसे हाईकोर्ट की अवमानना बताया है। महाकाल मंदिर समिति को लेटर भेजकर 10 दिन में फोटो हटाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर दोबारा कोर्ट जाने की चेतावनी दी। पूरी खबर पढ़िए