उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अवैध वसूली मामले के फरार आरोपी दीपक मित्तल ने मंगलवार को महाकाल थाने में सरेंडर कर दिया। कुल 14 लोगों पर महाकाल थाने में अपराध क्रमांक 655/2024 के तहत धारा 318(4), 316(2), 316(5) बीएनएस में मामला दर
.
सोमवार को विनोद चौकसे, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक भार्गव, राजकुमार सिंह समेत आठ आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। दो अन्य आरोपी उमेश पंड्या और जितेंद्रसिंह पवार को बीते शनिवार को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इस प्रकार सोमवार तक सभी 10 गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
मामले के चार फरार आरोपियों में से दीपक मित्तल की हाईकोर्ट से सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद उसने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सीएम ड्यूटी के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी। मामले के तीन फरार आरोपियों आशीष शर्मा, पंकज शर्मा और विजेंद्र यादव की तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।