गुरुवार को कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान में मिलने वाली कीमती वस्तुओं की जांच के लिए स्वर्ण-रजत टंच टेस्टिंग मशीन लगाई जाएगी। यह निर्णय मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।
.
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। समिति ने वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी दी। कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश नगदीकरण और महंगाई भत्ता एरियर के भुगतान का निर्णय भी लिया गया।
मंदिर परिसर में कई नई सुविधाएं जुड़ेंगी। नगर निगम द्वारा गीता भवन की स्थापना को मंजूरी मिली। दान में मिले ई-कार्ट के लिए पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन बनेगा। महाराजवाड़ा और महाकाल परिसर में रिटर्निंग वॉल का निर्माण होगा। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर अनार्मेंटल गेट लगेंगे।
भस्म आरती में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की जाएगी और चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर समिति के अन्नक्षेत्र, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई और वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान के लिए 2025-28 की खाद्यान्न आपूर्ति निविदा को मंजूरी दी गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मंदिर के प्रवेश द्वारों पर सभी सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। बैठक में महंत विनीत गिरी महाराज, एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।