महाकाल लोक विस्तारीकरण के लिए होने वाली कार्रवाई रविवार काे अधिकांश पूरी हो गई। तकिया मस्जिद व आसपास के क्षेत्र में स्थित 257 मकानों में से 249 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। वर्तमान में क्षेत्र में केवल 8 मकान बाकी है, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है
.
ंइन 8 मकान के मालिकों ने भी खिड़की, दरवाजे व अन्य समान मकानों से निकालना शुरू कर दिया है। रविवार सुबह 8 बजे से हुई कार्रवाई शाम को करीब 6 बजे तक चलती रही। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, भारी संख्या में पुलिस दल, निगम अधिकारी, 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी व अतिक्रमण रिमूवल गैंग के 50 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहे।
शनिवार को हुई पहली कार्रवाई में 125 से ज्यादा मकानों पर निगम ने जेसीबी चलाई थी। कार्रवाई के दूसरे दिन बाकी बचे मकानों पर भी कार्रवाई हो गई। रविवार तक अधिकांश लोग मकान खाली करके आसपास के बस्ती व अपने रिश्तेदारों के घर सामान रख चुके थे। तकिया मस्जिद क्षेत्र में अभी केवल 8 मकान बाकी है, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद ही इन पर भी कार्रवाई होगी, कब होगी, अभी तय नहीं है।
शनिवार को हुई कार्रवाई में मुआवजा नहीं मिलने व आधा मुआवजा मिलने वालों के मकानों को छोड़ दिया गया था लेकिन रविवार काे उनमें से भी अधिकांश लोगों ने मकान खाली कर दिए। इसके बाद उनके मकानों पर जेसीबी चला दी गई। कार्रवाई के दौरान एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग, तहसीलदार रूपाली जैन, एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव व निगम उपायुक्त कृतिका भीमावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मलबा उठाने का काम होगा शुरू, मैदान करके देगा निगम
क्षेत्र में अधिकांश कार्रवाई हो चुकी है। बचे 8 मकानों को कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा जाएगा। वहीं मलबे को उठाने की जि म्मेदारी निगम की है। मलबे को क्षेत्र से हटाकर पूरी जगह को मैदान कर प्रशासन को सौंपा जाएगा। इसके लिए एक से दो दिन में काम शुरू होगा। वर्तमान में लाेग अपने ध्वस्त हुए मकानों में से निकलने वाले उपयोगी सामान को बटोर रहे हैं, जिसके कारण मलबा हटाने में अभी समय लगेगा।
काेर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई
^कार्रवाई में क्षेत्र के सभी मकानों काे तोड़ दिया है व केवल वे मकान बाकी हैं, जिन पर स्टे है। इन मकानों पर कोर्ट के आदेश के बाद ही कार्रवाई होगी, बाकी लोग स्वयं अपना सामान हटाकर ले जा रहे हैं। रूपाली जैन, तहसीलदार