नितिन अवस्थी, मिर्जापुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाकुंभ के कारण एमजीकेवी की परीक्षाएं 15 फरवरी तक स्थगित।
महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात की समस्या को देखते हुए मिर्जापुर के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (एमजीकेवी) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाओं को 15 फरवरी 2025 तक स्थगित कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा के अनुसार, यह निर्णय छात्रों की मांग पर लिया गया है। वाराणसी में भक्तों की अत्यधिक भीड़ के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विश्वविद्यालय से जुड़े सभी महाविद्यालयों में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एक प्रमुख सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। जिसे 2009 में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के तहत राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय से 6 जिलों के 400 से अधिक महाविद्यालय संबद्ध हैं। परीक्षाओं की नई समय-सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।