Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeदेश​​​​​​​महाकुंभ के कारण चार राज्यों की 46 ट्रेनें कैंसिल कीं: रेलवे...

​​​​​​​महाकुंभ के कारण चार राज्यों की 46 ट्रेनें कैंसिल कीं: रेलवे इनके रेक उपयोग स्पेशल ट्रेनों में कर रहा, मेला खत्म होने में सात दिन बचे


  • Hindi News
  • National
  • Mahakumbh Prayagraj Cancelled Trains List 2025; Bhopal Patna Delhi | Rajasthan Jaipur

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। रेलवे ने महाकुंभ के चलते विभिन्न राज्यों से प्रयागराज जाने वाली 46 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। राजस्थान से 10, हरियाणा से 4, मप्र होकर जाने वाली 16 और बिहार से जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल

जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द की गई हैं। एक ट्रेन के रूट में भी बदला है। रेलवे कई ट्रेनों के रेक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन में कर रहा है। इससे उनकी कैंसिलेशन अवधि बढ़ा दी गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इससे जयपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों से प्रयागराज और पूर्वी भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। पढ़ें पूरी खबर…

भोपाल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त किया है।

  • ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी
  • ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी
  • क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी
  • क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी
  • दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
  • बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी
  • एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी
  • एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी
कुंभ मेले के चलते स्टेशनों पर भीड़ नजर आती है।

कुंभ मेले के चलते स्टेशनों पर भीड़ नजर आती है।

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
  • गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी
  • छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी
  • आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
  • रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी

बिहार से चलने वाली

रेलवे ने बिहार से चलने वाली 13 ट्रेंनों को कैंसिल कर दिया है। जबकि करीब 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने ये फैसला तकनीकी कारणों से लिया है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को प्रयागराज में भारी भीड़ के चलते भी कैंसिल किया है। बिहार से चलने वाली 13 ट्रेनें कैंसिल

  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802)- 18 और 21 फरवरी को
  • बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308)- 19 फरवरी को
  • जोधपुर-हावड़ा (12308 )- 20 और 21 फरवरी को
  • कालका हावड़ा (12312)- 18 और 21 फरवरी को
  • जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18318)- 18, 20 और 21 फरवरी को
  • जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (18102)- 19 फरवरी
  • भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368)- 18 और 21 फरवरी को
  • आनंद विहार-मधुपुर ( 22466)- 19 फरवरी को
  • अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस(19483)- 19 और 21 फरवरी को
  • बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484)- 21 और 23 फरवरी को
  • ग्वालियर-हावड़ा (12176)- 18 फरवरी को
  • इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911)- 18 और 20 फरवरी को

आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस(20976)- 20 फरवरी को हरियाणा से चलने वाली 4 ट्रेनैं कैंसिल

रेलवे ने महाकुंभ के चलते 4 ट्रेनें कैंसिल की हैं। इन ट्रेनों के रेक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल के लिए किया जा रहा है।

  • जींद-हिसार (54043 )- 21 फरवरी को
  • हिसार-जींद (54044)- 23 फरवरी तक
  • नई दिल्ली-हिसार (54423 ) – 22 फरवरी तक
  • हिसार-नई दिल्ली (54424)- 22 फरवरी तक

——————————————–

महाकुंभ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:

₹10 हजार में 16-17 घंटे काम:सफाईकर्मियों का टेंट टॉयलेट के पास; भंडारे में खाकर पैसा बचा रहे

‘ड्यूटी का टाइम फिक्स नहीं है, 2-3 बजे सुबह उठाकर टॉयलेट साफ करवाने ले जाते हैं। सुविधा भी कोई नहीं मिली है।’ ये कहना है चित्रकूट से आए कौशल कुमार का…। वो महाकुंभ में टॉयलेट की सफाई का काम कर रहे हैं। कौशल बताते है- 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ एक कैंप है। वो भी गंदगी और कचरे के बीच। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular