अमित सिंह चौहान | मऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मऊ से लखनऊ-दिल्ली समेत 28 रूटों पर बसें शुरू।
मऊ में महाकुंभ के समापन के बाद रोडवेज बस सेवाएं सामान्य हो गई हैं। मऊ और दोहरीघाट डिपो की बसें अब नियमित रूटों पर चलने लगी हैं।
महाकुंभ के दौरान मऊ डिपो की 30 से अधिक और दोहरीघाट डिपो की 20 से अधिक बसें प्रयागराज भेजी गई थीं। इसके अलावा मऊ डिपो की 4 और दोहरीघाट डिपो की 5 बसें कुंभ शटल सेवा में लगी थीं। ये बसें 45 दिनों तक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा करा रही थीं।

48 दिनों तक लखनऊ, दिल्ली, बहराइच, अयोध्या, बस्ती और शाहजहांपुर समेत 28 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। इस दौरान यात्रियों को निजी वाहनों और टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। ट्रेनों में भी यात्रियों की भरी भीड़ रही। एसी और स्लीपर कोच में पैर रखने भर की भी जगह नहीं मिल पाती थी।

एआरएम हरिशंकर पांडेय ने बताया कि अब सभी रूटों पर बसें नियमित समय पर चल रही हैं। शनिवार को 12 रोडवेज बसें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हुईं। आने वाले त्योहारों को देखते हुए यात्री सेवाओं की बहाली से लोगों को राहत मिली है।