गया के शेरघाटी का एक परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये सभी महाकुंभ के लिए 3 गाड़ियों से निकले थे। प्रयागराज जाने वक्त यूपी के भदोही के पास एक गाड़ी पंचर हो गई। तीनों गाड़ियां सड़क के साइड में लगी थी। चालक गाड़ी का पंचर ठीक कर रहा था। परिवार के कुछ सदस
.
इसी दौरान रॉन्ग साइड से एक ट्रक आया और खड़ी गाड़ी में टक्कर मारते हुए बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में परिवार के 3 सदस्य आशा पांडे (43), दिलीप कुमार पांडे (38) और अंजली पांडे की मौत हो गई।
दिलीप और आशा एक-दूसरे के भाभी-देवर लगते हैं। अंजली दिलीप की बहन है। इसके अलावा 9 लोग घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज अभी वाराणसी में हो रहा है।
पीड़ित परिवार का शेरघाटी स्थित बंद घर।
3 गाड़ियों से 12 लोग कर रहे थे यात्रा
बताया जा रहा कि शेरघाटी के मिश्रा टोली निवासी सुजीत पांडे का पूरा परिवार प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए शुक्रवार शाम निकला था। तीन गाड़ियों में 12 सदस्य यात्रा कर रहे थे। रास्ते में गाड़ियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। शनिवार सुबह जब वे भदोही के औराई के पास पहुंचे, तब उनकी एक गाड़ी पंचर हो गई।
हादसे के बाद दिलीप और आशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजली ने अस्पताल में दम तोड़ा। दिलीप पांडे की पत्नी की पहले ही कोरोना के दौरान मौत हो चुकी है। उनका 17 वर्षीय बेटा भी इस हादसे में घायल हो गया है। आशा पांडे की बेटी की भी हालत गंभीर है।
शेरघाटी में भाजपा ने नहीं मनाया जीत का जश्न
समाजसेवी आबिद इमाम ने बताया कि यह हादसा परिवार के लिए दोहरी त्रासदी लेकर आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद शेरघाटी से अन्य परिजन रवाना हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मिश्रा का पूरा परिवार अस्पताल में है। शेरघाटी वाले घर पर ताला लगा है।
शेरघाटी के भाजपा समर्थित लोगों ने दिल्ली की जीत पर किसी प्रकार की खुशी का इजहार नहीं किया। जश्न की तैयारियां रद्द कर दी गईं।