Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeगुजरातमहाकुंभ के लिए प्रयागराज में रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें: सूरत के उधना,...

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें: सूरत के उधना, वलसाड, वापी और विश्वामित्री से 8 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बुकिंग 21 दिसंबर से होगी – Gujarat News


तीन जोड़ी ट्रेनें सूरत होकर भी चलाई जाएंगी।

महाकुंभ-2025 में भाग लेने बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाएंगे। इसे देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-बलिया, वलसाड-दानापुर, वापी-गया, विश्वामित्री-बलिया, साबरमती-बनारस, साबरमती-बनारस (वाया गांधीनगर कैपिटल), डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया और भावनगर टर्मिनस-बना

.

ये सभी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी जंक्शन से होते हुए जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन इस प्रकार रहेगा। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू होगी।

ट्रेन में एसी 2-3, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

1. 09031/09032 उधना-बलिया स्पेशल के 4 फेरे चलेंगे ट्रेन संख्या 09031 उधना-बलिया स्पेशल उधना से सुबह 6:40 बजे चलेगी और अगले दिन 19 बजे बलिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी और 16 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 09032 स्पेशल बलिया से 23:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 12:45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 जनवरी और 17 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन भरूच, विश्वामित्री, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, बीना, उरई, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर सिटी स्टेशनो पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-3, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

2. 09019/09020 वलसाड-दानापुर स्पेशल के 16 फेरे ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 8:40 बजे चलेगी और अगले दिन 18 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8,15, 19, 26 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 09020 स्पेशल दानापुर से 23:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 9:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन भेस्तान, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय और आरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-3, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 8:40 बजे चलेगी।

ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से 8:40 बजे चलेगी।

3. 09021/09022 वापी-गया स्पेशल के 20 फेरे चलेंगे ट्रेन संख्या 09021 वापी-गया स्पेशल वापी से 8:20 बजे चलेगी और अगले दिन 19 बजे गया पहुंचेगी। यह ट्रेन 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 09022 स्पेशल गया से 22 बजे चलेगी और तीसरे दिन 10 बजे वापी पहुंचेगी। यह ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन भी भेस्तान-भुसावल-इटारसी के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-3, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

4. 09029/09030 विश्वामित्री-बलिया स्पेशल के 2 फेरे चलेंगे ट्रेन संख्या 09029 विश्वामित्री-बलिया स्पेशल 17 फरवरी को विश्वामित्री से 8:35 बजे चलेगी और अगले दिन 19 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार 09030 स्पेशल 18 फरवरी को 23:30 बजे बलिया से चलेगी और तीसरे दिन 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन के रास्ते चलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular