Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeदेशमहाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर: शिंदे...

महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर: शिंदे ने कहा था- वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं; भागवत भी कुंभ नहीं पहुंचे थे


मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उद्धव मुंबई के कालिदास नाट्यगृह में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में बोल रहे थे।

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा- कुछ लोगों ने मुझसे सवाल किया कि आप कुंभ में नहीं गए। कुछ लोग मतलब ये गद्दार, दाढ़ी (एकनाथ शिंदे) वहां डुबकी मारकर आए और कहा उद्धव ठाकरे नहीं गए। हम मोहन भागवत के फॉलोअर हैं।

मैं तो कहा था कि जहां मोहन भागवत डुबकी मारेंगे, वहां हम भी डुबकी लगाएंगे। उद्धव ने ये बातें मुंबई के मुलुंड वेस्ट में कालिदास नाट्यगृह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कहीं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 27 फरवरी को उद्धव के महाकुंभ में शामिल न होने पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में शामिल न होने वालों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। बालासाहेब ठाकरे ने नारा दिया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन अब वे (उद्धव ठाकरे) खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं।

RSS प्रमुख भी महाकुंभ में शामिल नहीं हुए दरअसल, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी महाकुंभ में शामिल नहीं हुए थे। इसे लेकर शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिंदे को यह सवाल सबसे पहले RSS प्रमुख से पूछना चाहिए। अगर भागवत एक हिंदू के रूप में कुंभ नहीं गए तो उद्धव ठाकरे को निशाना क्यों बनाया जा रहा है।

उद्धव बोले- गंगा नहाने से विश्वासघाती का ठप्पा कैसे मिटेगा शिंदे का बयान आने के बाद उद्धव ठाकरे ने 28 फरवरी को कहा था कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलता। महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप जो उन्होंने (एकनाथ शिंदे) किया है वो कई बार गंगा नहाने के बाद भी विश्वासघाती का ठप्पा कैसे मिटेगा।

शिंदे का बिना नाम लिए उद्धव ने कहा था कि मैं गंगा का सम्मान करता हूं, इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा। उद्धव ने ये बातें मराठी भाषा गौरव दिवस पर पार्टी के एक कार्यक्रम में कही थीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular