01:42 AM4 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
कल के अमृत स्नान की प्रमुख तस्वीरें
सोमवार को वसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हुआ। इस दौरान 13 अखाड़ों ने एक-एक करके अमृत स्नान किया। 30 से ज्यादा देशों के लोग भी अमृत स्नान देखने के लिए संगम पहुंचे थे। हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए गए।
तस्वीरें देखिए…
छोटा नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र रहा। कंधे पर बैठाकर संन्यासी उसे संगम ले गए। रास्तेभर वह डमरू बजाता रहा।

हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए नागा-साधु संगम पहुंचे और डुबकी लगाई।

नागा संन्यासी घोड़े पर सवार होकर अमृत स्नान के लिए निकले। एक संन्यासी ने अपनी जटाएं खोलकर दिखाईं।

नागा संन्यासी जिस रास्ते से गुजरे, उनकी चरण रज लेने के लिए भक्तों में होड़ दिखी।