Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशमहाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए: बिना अनुमति...

महाकुंभ में एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराए: बिना अनुमति वीडियो बना रहे थे; मॉडल हर्षा को पेशवाई के दौरान रथ पर बैठाने पर विवाद


  • Hindi News
  • Mahakumbh
  • Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan Photos Update; Naga Sadhu Yogi Adityanath Triveni Sangam

प्रयागराज27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज महाकुंभ का बुधवार को तीसरा दिन है। सुबह 4 बजे से ही गंगा के तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे के साथ डुबकी लगाई।

इस बीच पूरे महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा है। किसी को भी बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं है। यहा लगे एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक मेला क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए (निष्क्रिय) हैं।

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। वहां उन्होंने मकर संक्राति पर पर गंगा स्नान किया। महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने कहा- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।

वहीं, महिला मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर महाकुंभ में कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा- धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है। हर्षा यहां साध्वी की तरह रह रही हैं। मंगलवार को पेशवाई के दौरान वहां महामंडलेश्वर के रथ पर बैठी नजर आई थीं।

तस्वीर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के समय की है। हर्षा रिछारिया रथ पर सवार हैं।

तस्वीर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के समय की है। हर्षा रिछारिया रथ पर सवार हैं।

महाकुंभ के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान प्रयागराज एक दिन के लिए विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया था।

महाकुंभ के पल-पल की अपडेट्स और वीडियो के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

10 देशों का डेलिगेशन महाकुंभ में डुबकी लगाएगा 

भव्य और दिव्य महाकुंभ अब दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन की तरफ से आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार आएगा। यह दल अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में रुकेगा। सभी सदस्य हेलिकॉप्टर से महाकुंभ को देखें।

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल से संस्कृति का महाकुंभ, शंकर महादेवन आएंगे

महाकुंभ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 16 जनवरी को गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले दिन सरस्वती पंडाल में पद्मश्री रामदयाल शर्मा 30 सदस्यीय टीम के साथ कृष्ण सुदामा की मित्रता को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे।

07:03 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

हरिद्वार में अखिलेश ने कहा- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब कुंभ जाएंगे

अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। वह अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने गए हैं। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी और दूर करेगी। कल मैंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान किया। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे।

06:16 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ से लौटते समय हाईवे पर 2 कारों में टक्कर, 8 घायल

कौशांबी में मंगलवार दोपहर महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की दो कार आपस में टकरा गईं। इसका CCTV सामने आया है। इसमें टक्कर के बाद ओमनी कार पलटती दिख रही है। कार की छत नीचे और पहिए ऊपर की तरफ हो गए। सड़क पर कार काफी दूर तक घिसटती चली गई। इससे कार में आग लग गई। धुआं उठने लगा। हादसा सैनी थाना के डोरमा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बालाजी पेट्रोल पंप के सामने हुआ। इसमें औरैया के विधूना और सिद्धार्थनगर के बढ़नी निवासी 8 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

06:03 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए CM साय ने कराया अलग इंतजाम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों के लिए एक पवेलियन तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों के लिए ठहरने और खाने-पीने की फ्री व्यवस्था की है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को खास सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यह छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर-6 में है, जो कि बघाड़ा मेला के पास है। श्रद्धालुओं को लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करके यहां पहुंचना होगा। इसके नजदीक का रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क या हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां तक पहुंच सकते हैं।

05:10 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ से जुड़ी 5 तस्वीरें

महाकुंभ में ऐसे एक साधु दिखे, जिनके सिर पर जौ के पौधे उगे हैं।

महाकुंभ में ऐसे एक साधु दिखे, जिनके सिर पर जौ के पौधे उगे हैं।

रात में महाकुंभ में घना कोहरा छाया रहा। घर जाने के लिए वाहनों के इंतजार में श्रद्धालु भटकते रहे।

रात में महाकुंभ में घना कोहरा छाया रहा। घर जाने के लिए वाहनों के इंतजार में श्रद्धालु भटकते रहे।

टेथर्ड ड्रोन से महाकुंभ मेला क्षेत्र की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है।

टेथर्ड ड्रोन से महाकुंभ मेला क्षेत्र की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है।

योगी महासभा पहुंचे तिजारा राजस्थान के विधायक बालक नाथ। ये योगी महासभा के उपाध्यक्ष भी हैं।

योगी महासभा पहुंचे तिजारा राजस्थान के विधायक बालक नाथ। ये योगी महासभा के उपाध्यक्ष भी हैं।

संगम स्नान के बाद घर लौटना था, देर रात तक जब कोई साधन नहीं मिला तो सड़क किनारे लोग लेट गए।

संगम स्नान के बाद घर लौटना था, देर रात तक जब कोई साधन नहीं मिला तो सड़क किनारे लोग लेट गए।

05:01 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

कल संगम में नाव डूबी, परिवार के छह लोग बचाए गए

मकर संक्रांति पर मंगलवार शाम जल पुलिस और NDRF की तत्परता से एक बड़ा हादसा बच गया। संगम में 6 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने लगी। घबराकर सभी लोग नदी में कूद गए। यह देख मौके पर मौजूद जवानों ने नदी में छलांग लगा दी और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया। मुट्ठीगंज के रहने वाले मिश्रीलाल केसरवानी (50) अपने परिवार की उमा केसरवानी (40), संजय केसरवानी (49), नयन, सत्यम (15) और वंदना केसरवानी (46) के साथ स्नान करने बलुआ घाट से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे। स्नान और पूजा करने के बाद सभी वापसी के लिए नाव पर सवार हुए। थोड़ी दूर जाते ही नाव डूबने लगी। पढ़ें पूरी खबर…

04:26 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

रथ पर मॉडल को बैठाकर अमृत स्नान के लिए ले जाना उचित नहीं: स्वामी आनंद स्वरूप

स्वामी आनंद स्वरूप महाराज।

स्वामी आनंद स्वरूप महाराज।

शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा- धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है। साधु-संतों को इससे बचना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भोगने होंगे। संतों को दिखावा करने के बजाय समाज को सही दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा- एक आचार्य महामंडलेश्वर द्वारा अपने रथ पर मॉडल को बैठाकर अमृत स्नान के लिए ले जाना उचित नहीं है, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश फैलता है।

04:11 AM15 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

एंटी ड्रोन सिस्टम ने 9 ड्रोन गिराकर ध्वस्त किया

यूपी पुलिस ने मेला क्षेत्र में हवाई निगरानी और भीड़ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 11 टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम अब तक 9 ड्रोन गिराकर निष्क्रिय कर चुका है। इनमें 6 ड्रोन सिर्फ मकर संक्रांति पर गिराया गया। हाईटेक इंतजामों से करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भूमिका निभाने वाली सभी एजेंसियों ने प्लान के हिसाब से अपना काम किया। सफल भी रहा। अगले माघी पूर्णिमा स्नान पर चुनौती और कड़ी होगी, क्योंकि एक दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…

सीएम योगी ने कहा- 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया

सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर लिखा- महाकुंभ में ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।

पहले अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

पहले अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र-प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद। प्रदेश वासियों को बधाई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular