Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस: संन्यास दिलाने...

महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस: संन्यास दिलाने वाले बाबा 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित, मां-बाप ने कर दिया था बेटी का दान


प्रयागराज7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये राखी है और बगल में खड़े महंत कौशल गिरि जिन्होंने उसका संन्यास कराया था।

प्रयागराज के महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े ने सर्वसम्मति से बैठक कर इस पर विचार कर निर्णय लिया। इतना ही नहीं नाबालिग लड़की को संन्यास दिलाने वाले महामंडलेश्वर नाबालिग लड़की को संन्यासिनी बनाने वाले महामंडलेश्वर कौशल गिरि को 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।

श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने बताया कि “13 वर्षीय बच्ची का संन्यास वापस कर दिया गया है और बच्ची को संन्यास की दीक्षा देने वाले महंत कौशलगिरि को सात वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को हम संन्यासी बना दें। महासभा ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। वह 7 वर्ष तक अब अखाड़े में नहीं रहेंगे।”

बाबा ने संगम में स्नान कराने के बाद कराया था संन्यास

रा के रहने वाले संदीप उर्फ दिनेश सिंह धाकरे पेशे से पेठा कारोबारी हैं। परिवार में पत्नी रीमा सिंह, बेटी राखी सिंह (13) और छोटी बेटी निक्की (7) हैं। दिनेश की दोनों बेटियां आगरा के कांवेंट स्कूल स्प्रिंगफील्ड इंटर कालेज में नौवीं और दूसरी में पढ़ाई करती हैं। कारोबारी दिनेश सिंह का परिवार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि से कई सालों से जुड़ा है।

संन्यास के बाद नाम रखा गया था गौरी गिरि

राखी को पहले संगम स्नान कराया गया था। राखी का नाम संन्यास के बाद बदल दिया गया था। उसका नाम गौरी गिरि महारानी रखा गया था। पता जूना अखाड़ा कर दिया गया था। वह परिवार के साथ रविवार को महाकुंभ में आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया था। इसके बाद माता–पिता ने उसे जूना अखाड़े के महंत कौशलगिरि को दान कर दिया था। इसके बाद वह लगातार सूर्खियों में आ गई।

19 को महाकुंभ में होना था उसका पिंडदान

दरअसल, संन्यासी बनने के दौरान खुद का पिंडदान करना होता है। महामंडलेश्वर कौशल ने राखी के पिंडदान कराने की भी तैयारी कर ली थी। इसके लिए मकर संक्रांति के बाद 19 जनवरी की तारीख भी तय कर दी गई थी, जूना अखाड़े के शिविर में उसका विधिवत पिंडदान कराया जाता लेकिन इसके पहले अखाड़े की सभा ने यह बड़ी कार्रवाई कर दी।

मां ने कहा था, अफसर बनना चाहती थी बेटी

संन्यास लेने के दौरान राखी की मां रीमा सिंह ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार है। वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए हुए थी, लेकिन कुंभ में आने के बाद उसका विचार परिवर्तित हो गया। आध्यात्मिक गुरु कौशलगिरि की शरण में पुण्य लाभ के लिए आए थे। अब उनकी बेटी संन्यास लेकर धर्म का प्रचार करने की राह पर चल निकली है। बेटी की इच्छा के अनुसार उन्होंने बेटी को गुरु परंपरा के तहत दान कर दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular