- Hindi News
- Mahakumbh
- Mahakumbh LIVE | Prayagraj Kumbh Mela Sangam Snan Shahi Snan Photo Video Update; Naga Sadhu Yogi Adityanath Basant Panchami
प्रयागराज18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर संगम नोज की है। यहां सुबह से काफी भीड़ है। 28 जनवरी की रात (मौनी अमावस्या से पहले) यहीं भगदड़ मची थी। इसमें आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई थी।
महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।
10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे।
CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा। 52 नए IAS , IPS और PCS अफसरों को तैनात किया गया है। सभी को तत्काल प्रयागराज पहुंचकर ड्यूटी जॉइन करने को कहा गया है।
योगी ने सोमवार शाम को महाकुंभ को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा- माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
उन्होंने कहा- पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें। प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
अब ये व्यवस्था की गई है
- संगम आने का पैदल मार्ग- श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे। काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे।
- संगम से वापसी का पैदल मार्ग – संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस जा सकेंगे।
महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
03:05 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
महाकुंभ का ड्रोन VIDEO
02:23 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
माघी पूर्णिमा पर अपने वाहन यहां पार्क करें
जौनपुर से आने वाले वाहन
- चीनी मिल पार्किंग
- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
वाराणसी से आने वाले वाहन
- महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग
- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
- नागेश्वर मंदिर पार्किंग
- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग
मिर्जापुर से आने वाले वाहन
- देवरख उपरहार पार्किंग
- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया
- ओमेंक्स सिटी पार्किंग
- गजिया पार्किंग
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन
- नवप्रयागम पार्किंग
- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग
- महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
- मीरखपुर कछार पार्किंग
कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन
- काली एक्सटेंशन पार्किंग
- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
- दधिकांदो मैदान पार्किंग
लखनऊ-प्रतागपढ़ से आने वाले वाहन
- गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
- नागवासुकी पार्किंग
- बक्शी बांध कछार पार्किंग
- बड़ा बघाड़ा पार्किंग
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में पार्क होंगे।
02:05 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
माघी पूर्णिमा को लेकर CM ने दिए निर्देश
CM योगी ने सोमवार को महाकुंभ को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान CM ने कई निर्देश दिए।
- महाकुंभ मार्ग पर यातायात न थमे। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन करें।
- प्रयागराज में हर दिशा से भक्त आ रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, न ही जाम की स्थिति होनी चाहिए।
- माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू करें।
- माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू करें।
- बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
- मेला परिसर में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।
- हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।
- स्वच्छता, प्रयागराज महाकुंभ की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर, लगातार सफाई कराएं।
- प्रयागराज से सटे जिलों के अफसर लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट आपसी तालमेल के साथ हो।
- प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।
01:50 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस सोनल चौहान ने लगाई डुबकी

महाकुंभ पहुंचीं सोनल चौहान ने संगम में डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाते हुए सोनल चौहान ने तस्वीरें साझा कीं।
01:49 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
मनोज मुंतशिर ने लगाई संगम में डुबकी, कहा- मां गंगा का ऋणी रहूंगा
मशहूर कवि और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा कि मां गंगा ने अपनी अपनी गोद में बुलाया, दुलराया और ढेर सारा आशीर्वाद देकर वापस भेजा। सदैव मां गंगा का ऋणी रहूंगा।
01:47 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
महाकुंभ में 52 नए अफसरों की तैनाती

माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल कराने के लिए CM योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा है।
माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल कराने के लिए सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा है। सोमवार को अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज रवाना हो गए। 4 SP, 5 ASP और 15 DSP को भी भेजा गया है।
3 IAS और 25 PCS अधिकारियों को भी तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें। ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे। सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे।
01:47 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
DGP प्रशांत कुमार बोले- महाकुंभ में ट्रैफिक का कुप्रबंधन नहीं

प्रयागराज महाकुंभ आने वाले रास्तों पर पिछले 4 दिन 30 से 35 किमी तक जाम की स्थिति रही। अब ट्रैफिक सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। DGP प्रशांत कुमार ने कहा, लगातार उमड़ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की वजह से ट्रैफिक में लोगों को देरी हो रही है। इसे प्रशासनिक असफलता नहीं माना जाना चाहिए। श्रद्धालुओं की असाधारण संख्या की वजह से ऐसा हो रहा है।
अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं। हर दिन लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस स्थिति में वाहनों और लोगों के आवाजाही को प्रबंधित करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती के रूप में सामने है।
इन स्थितियों के बावजूद UP पुलिस के हर सिपाही से लेकर बड़े अफसर दिन रात परिश्रम कर रहे हैं। वे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं। शहर को व्यवस्थित बनाए रखने में पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
दुनिया में कहीं ऐसी मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल संख्या में लोगों और वाहनों के आवागमन को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया जा रहा हो। यह सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं, बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है।
01:46 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
माघी पूर्णिमा को लेकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार

यातायात पुलिस ने माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह ट्रैफिक व्यवस्था 10 फरवरी रात आठ बजे से लागू हो जाएगी। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के यहां से जारी आदेश के मुताबिक, माघी पूर्णिमा पर्व को लेकर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन, पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।
01:45 AM11 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ा

किन्नर अखाड़े में विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके की है। ममता ने कहा, आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी।
ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विरोध जताया था।
ममता पर 10 करोड़ देकर पदवी लेने के आरोप लग रहे थे। हालांकि अब ममता ने दावा किया कि उनसे 2 लाख रुपए मांगे गए थे, जो महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपने हाथों से अखाड़े की आचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दिए थे।